Tuesday, February 7, 2023

प्रेम में भौतिकी||कविता||शीलू अनुरागी

 


3.प्रेम में भौतिकी

न्यूटन का तीसरा नियम,
कहता है,
क्रिया के विपरीत
तथा बराबर
प्रतिक्रिया होती है।
लागू होता है,
यही नियम,
प्रेम में भी।
मैं जितना प्रेम
करता था उससे,
ठीक उतनी ही नफरत,
करती थी वो मुझसे।
बावजूद इसके,
अक्सर टकराते थे,
हम दोनों,
चलते-फिरते,
कहीं न कहीं
यकीनन ये,
गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक,
नियम के कारण ही था।
यदि आज,
हम नहीं टकराते,
एक दूसरे से,
तो उसकी वजह,
हमारे बीच की,
बढ़ती दूरी,
और हमारे भीतर समाहित,
दुखों का कम,
द्रव्यमान।
जिससे,
कम हो गया है,
आकर्षण बल।
इतना कम कि,
अब हमारा मिलना,
असंभव सा है।
मगर फिर भी,
मुझे जिससे प्रेम था,
उसी से रहेगा,
जब तक कि,
कोई अन्य मुझे,
प्रभावित नहीं करता।
जैसे कि कहता है,
जड़त्व का नियम।
यानि प्रेम में,
लागू होते हैं
भौतिकी के साधारण नियम,
अतः प्रेम,
विज्ञान समझता है।

-शीलू अनुरागी

No comments:

Post a Comment

||थी कौन, कहाँ से आई थी||कविता||शीलू अनुरागी||

  थी कौन, कहाँ से आई थी थी कौन, कहाँ से आई थी, पूछा नहीं उसका हाल। जिसके अधर मितभाषी थे, पर नैन बहुत वाचाल। हवा के संग में उड़ता था, परचम सा ...